इंटर डिनॉमिनेशन क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जगदलपुर- चन्दैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च के द्वारा इंटर डिनॉमिनेशन क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता का सफल आयोजन सोशल कमेटी के अध्यक्ष मनीष पारकर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में में किया गया था इस संबंध में लाल चर्च मसीह समाज प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आज समापन हुआ समापन अवसर पर लाल चर्च के बिशप डॉ एस सुना एवं पास्टर लॉरेंस दास उपस्थित थे लगभग एक महीने चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 25 टीमों ने भाग लिया और उम्दा प्रदर्शन किया मैच प्रारंभ होने के पूर्व राष्ट्रगान गाकर मैच प्रारंभ किया गया आज इस प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर मोरठपाल विरुद्ध एस्ट्रीम बॉयज के विरुद्ध लाल चर्च मैदान में मैच खेला गया सर्वप्रथम मोरठपाल ने टास जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया मैच अंपायर के रूप में प्रितपाल सिंह गैदु और विक्की भवानी थे कॉमेंटेटर के रूप में अभिषेक कॉलेट थे स्कोरर के रूप में अयांश सीरिल थे प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 15000 की राशि तय की गई है आज का यह फाइनल मुकाबला एक्सट्रीम बॉयस ने इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया है और इसके अतिरिक्त अन्य आकर्षक पुरस्कार भी समिति के द्वारा दिया गया हर चौको छक्को पर दर्शकों के ओर से इनामो की बारिश होती रही मैच को सफल बनाने में शांतनु बघेल डुग्गू एनरिक दास शिमोन बघेल रिजायस बेंजामिन डाल्टन गॉडविन लकी सीरिल निक जन जयेश जान आदि-