Sub Divisional Officer Revenue Korea : प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण
Sub Divisional Officer Revenue Korea : कोरिया ! अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा रामगढ़ क्षेत्र के सुदूर ग्रामों में शासन की विभिन्न संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। दौरे पर जाने के दौरान अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा तुर्रीपानी से रामगढ़ के मध्य सड़क पर गिरे बड़े साल पेड़ को हटवाने हेतु वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करते हुए सड़क पर गिरे साल पेड़ को हटवाकर आवागमन को शुरू कराया गया।
तत्पश्चात रामगढ़ पहुंचकर सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा भर्ती हुए मरीजों से उनके उपचार के संबंध में तथा मिलने वाले दवाइयों के संबंध में जानकारी ली। कमरों एवं परिसर की सफाई व्यवस्था को देखकर उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की प्रशंसा की।
एक कक्ष के छत से पानी सीपेज कोo देखकर भविष्य में भर्ती होनेवाले मरीजों को दूसरे कक्ष में शिफ्ट करने हेतु कहा गया। औषधि कक्ष का निरीक्षण कर दावाइयों के एक्सपायरी तिथि को देखा। इस दौरान उन्होंने अपना रक्त परीक्षण भी करवाया।
इसके पश्चात ग्राम रामगढ़, चुलादर, नटवाही,उग्यांव, अमृतपुर, सिंघोर एवं पश्चिमपारा में ग्रामीणों द्वारा बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को भवन निर्माण में आ रही कठिनाइयों के संबंध में चर्चा करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी परखा तथा पाया कि ग्रामीणों द्वारा समझाए जाने के उपरांत निर्माण कार्य में तेजी लाये हैं और संतोषजनक कार्य किए हैं।
Sub Divisional Officer Revenue Korea : उन्होंने शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने नदी नालों का भी जायजा लिया।बारिश के मौसम में नदी नालों में पानी भरने को देखते हुए उचित सावधानी बरते जाने हेतु ग्रामीणों को समझाया गया। बरसात के मौसम में पानी उबालकर पीने हेतु कहा गया। ताकि कीटाणु नष्ट हो सके और वे बीमारियों से बच सकें। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम उग्यांव में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करते हुए दुकान से प्राप्त होने वाले सामग्रियों के संबंध में जानकारी ली।
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि उन्हें सामग्री प्राप्त हो रही है। ग्राम उग्यांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण मौसमी बीमारी होने पर दवाईंयां लेने हेतु स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। सभी उपस्थित कर्मचारियों को अपने अपने कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक एरोन बखला , ग्राम पंचायत रामगढ़ सचिव कैलाश गुप्ता एवं ग्राम पंचायत सिंघोर के सचिव संतोष कुमार उनके साथ रहे।