(Students of Bastar) चीटिंग को लेकर बस्तर के छात्र रुपेश ने पीएम मोदी से किया बड़ा सवाल,आइये जानते है

(Students of Bastar)

(Students of Bastar) कठिन परिश्रम कर परीक्षा में पास होने वाले बच्चा ही भविष्य में बन पाता है एक कामयाब इंसान

 

(Students of Bastar) जगदलपुर !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के छात्र रूपेश कश्यप को प्रधानमंत्री से सवाल करने का अवसर प्राप्त हुआ।


(Students of Bastar) दिल्ली में कल प्रधानमंत्री  मोदी ने देशभर के बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की थी। इस कार्यक्रम में बस्तर संभाग से चयनित एकमात्र छात्र दरभा के स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र रूपेश कश्यप ने प्रधानमंत्री से सवाल किया।


(Students of Bastar) रूपेश ने  मोदी से पूछा कि परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग को कैसे रोका जा सकता है। इस पर प्रधानमंत्री  मोदी ने जवाब किया कि जो बच्चे चीटिंग या अनुचित साधनों का उपयोग कर परीक्षा पास होते हैं, वे भविष्य में कामयाब नहीं हो पाते, जबकि कठिन परिश्रम कर परीक्षा में उत्तर लिखने वाले बच्चा ही भविष्य में एक कामयाब इंसान बन पाता है।


इस कार्यक्रम के संदर्भ में रूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री से सीधे सवाल करने का मौका उन्हें मिलना बड़ी उपलब्धि रही।

इसके बाद अब वे प्रधानमंत्री की सभी बातों पर अमल करते हुए सहपाठियों को भी उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि सभी अच्छे अंकों से पास होकर भविष्य में तय किए गए लक्ष्य को हासिल करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU