इंस्टाग्राम पर ‘गुरुमाता’ के झांसे में छात्र, 1.59 लाख की ठगी

डॉक्टर से 62 लाख की ऑनलाइन ठगी

दुर्ग। इंस्टाग्राम पर ज्योतिषी बनकर एक छात्र से 1.59 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

छात्र ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरा नगर सुपेला में रहकर पढ़ाई करता है। 8 सितंबर को उसने इंस्टाग्राम पर ‘Astrologer Kinnar Gurumata’ नाम की आईडी देखी। इस पर घर की समस्याओं के समाधान का दावा किया गया था। छात्र ने संपर्क किया तो आरोपी ने पूजा कराने का झांसा देकर पहले 2250 रुपए मांगे और UPI आईडी पर रकम डलवा ली।

इसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल पर पूजा दिखाकर लगातार अलग-अलग बहानों से पैसे मंगाए। कभी उज्जैन में पूजा कराने का हवाला दिया, तो कभी भैरव पूजा और भंडारे का बहाना बनाया। यहां तक कि सोने का चूड़ा भेजने और गाड़ी का किराया वसूलने की बात कहकर भी पैसे ऐंठे। 8 से 17 सितंबर के बीच आरोपी ने छात्र से कुल 1,59,900 रुपए हड़प लिए।

जब कोई समाधान नहीं हुआ और वादे पूरे नहीं हुए तो छात्र ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बैंक लेन-देन और आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि ऐसे फर्जी विज्ञापनों में न फंसें और अजनबियों को ऑनलाइन भुगतान न करें।


Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *