कोरबा जिले के पसान स्थित आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में स्कूली छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। अपने भविष्य की लड़ाई लड़ते हुए छात्रों ने कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

विद्यालय में 142 छात्रों पर केवल 4 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें गणित और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं हैं। कई बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं होने पर छात्रों ने बारिश में भीगते हुए तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर तहसीलदार, पुलिस और बीईओ मौके पर पहुंचे। बीईओ ने 24 अगस्त तक शिक्षकों की व्यवस्था का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस विरोध ने शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर कर प्रशासन को सख्त संदेश दिया है।