भुवनेश्वर प्रसाद साहू
Student Union Election : छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Student Union Election : कसडोल ! आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि पूर्व में लगातार प्रति वर्ष छात्रसंघ चुनाव किये जाने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में सुधार तथा विकास युवा नेतृत्व के माध्यम से सम्पन होता था परंतु 2016 के पश्चात प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दिया गया जो निश्चित रूप से युवा नेतृत्व का दमन करने वाला निर्माण साबित हुआ है ।
Chandigarh Latest News : कांग्रेस आतंकवाद, अलगाववाद के एजेंडे पर नेकां की गोद में
Student Union Election : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव से छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में रही है पूर्व की सरकार से भी छात्रसंघ चुनाव की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा की गई है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुखरूप से नगर मंत्री मलय साहू, पूर्व नगरमंत्री ओम कुमार, नगर सह मंत्री बहन फाल्गुनी सोनी, नगर सह मंत्री अभिषेक नवरंगे, रामप्रसाद सोनी, ओम राज साहू, सुधांशु साहू, हिमांशु, गौतम साहू, याचना पटेल, ईशा वैष्णव, फुलेश्वरी बंजारे, प्रीतम जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।