मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। रविवार को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन में उन्होंने ऐलान किया कि सरकार विधानसभा के आगामी सत्र में धर्मांतरण रोकने के लिए एक कठोर कानून लाएगी। इस कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और इसमें ऐसे प्रावधान होंगे जिससे धर्मांतरण करना लगभग असंभव हो जाएगा।

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता के विश्वास से मिली ताकत से सरकार तेज़ी से विकास और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा में जुटी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी धर्मांतरण की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिवेशन में 100 से ज्यादा संगठनों के करीब 250 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें लव जिहाद के खिलाफ कानून, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई और धर्म-संस्कृति की रक्षा जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया।