बलरामपुर में प्रशासन की सख्ती, पंचायत सचिव निलंबित और मित्तल राइस मिल सील

Breaking News :

बलरामपुर। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम पंचायत विजयनगर, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के पंचायत सचिव सिद्धार्थ शंकर हालदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की गई है।

जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को चेकपोस्ट रामानुजगंज के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव अपनी निर्धारित ड्यूटी समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मौके पर उपस्थित नहीं थे। इसे कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के उल्लंघन के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में सिद्धार्थ शंकर हालदार का मुख्यालय जनपद पंचायत बलरामपुर निर्धारित किया गया है।

वहीं जिला प्रशासन बलरामपुर ने धान उठाव के बावजूद चावल जमा नहीं करने पर सख्त कदम उठाते हुए विकासखंड राजपुर के ग्राम कोटगगहना स्थित मित्तल राइस मिल को सील कर दिया है। खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कस्टम मिलिंग आदेश के उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की।

गुरुवार को अपर कलेक्टर और एसडीएम राजपुर की मौजूदगी में राइस मिल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल का मुख्य गेट बंद मिला और परिसर में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। मिल संचालक से फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई।

खाद्य विभाग के अनुसार विपणन वर्ष 2024-25 में मित्तल राइस मिल द्वारा 3320 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जिसके एवज में 2246.64 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। निरीक्षण की तिथि तक एक भी क्विंटल चावल जमा नहीं किया गया। इसे कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का गंभीर उल्लंघन मानते हुए प्रशासन ने राइस मिल को सील कर दिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *