दिल्ली धमाके के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी

राघवेंद्र पांडेय,रायपुर। दिल्ली में हुए आतंकी धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में भी राजधानी रायपुर सहित प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभालते हुए CISF, RPF और पुलिस की संयुक्त टीमें मैदान में उतार दी हैं।

राज्य के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। RPF और GRP की टीमें हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रख रही हैं। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है, वहीं यात्रियों के सामान की भी सघन तलाशी ली जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी के नागरिकों से सतर्क रहने और सहयोग करने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एजेंसियां तैयार हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *