सरगुजा। छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने रामगढ़ पहाड़ी की सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि यह स्थान न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रीय ऐतिहासिक धरोहर भी है। यदि यहां किसी भी तरह का उत्खनन या धमाका कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री का व्यक्तिगत जुड़ाव
राजेश अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से नवरात्र के दौरान रामगढ़ की यात्रा करते आ रहे हैं और पिछले 37 सालों से नवमी पर भंडारा आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा, “रामगढ़ मेरे लिए गहरी आस्था का केंद्र है और इसकी सुरक्षा के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”
टीएस सिंहदेव की चिंता पर प्रतिक्रिया
यह बयान तब आया जब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कोल माइंस में हो रहे धमाकों से पहाड़ी को खतरा होने की आशंका जताई थी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि कोई भी गतिविधि जो इस धरोहर को नुकसान पहुंचाएगी, बर्दाश्त नहीं की जाएगी।