राजनांदगांव। जिले में अवैध धान बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कोचियों और बिचौलियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज डोंगरगांव अनुविभाग अंतर्गत दो प्रकरणों में 15 लाख 89 हजार 680 रुपये मूल्य का 512.80 क्विंटल अवैध धान, कुल 1282 बोरा सहित एक वाहन जब्त किया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के प्रयास से जुड़े कुल 191 प्रकरणों में 8 करोड़ 27 लाख 55 हजार 306 रुपये मूल्य का 26 हजार 695 क्विंटल अवैध धान, कुल 66 हजार 738 बोरा तथा 20 वाहनों की जब्ती की जा चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव अनुविभाग में 83 प्रकरणों में 4 करोड़ 79 लाख 53 हजार 280 रुपये मूल्य का 15 हजार 468.80 क्विंटल अवैध धान, 38 हजार 672 बोरा और 7 वाहन जब्त किए गए हैं। वहीं डोंगरगढ़ अनुविभाग में 53 प्रकरणों में 1 करोड़ 60 लाख 52 हजार 606 रुपये मूल्य का 5 हजार 178.26 क्विंटल अवैध धान, 12 हजार 946 बोरा और 2 वाहन जब्त किए गए हैं। इसी प्रकार डोंगरगांव अनुविभाग में 55 प्रकरणों में 1 करोड़ 87 लाख 49 हजार 420 रुपये मूल्य का 6 हजार 048.20 क्विंटल अवैध धान, 15 हजार 121 बोरा और 11 वाहन जब्त किए गए हैं।
जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन एवं बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत जिले के लगभग 1500 छोटे एवं बड़े मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा खाद्य एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को नियमित जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जब्त करने एवं कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अंतर्राज्यीय धान की आवक रोकने के लिए जिले में बोरतलाब, पाटेकोहरा और कल्लूबंजारी में तीन अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे सतत निगरानी की जा रही है।