ग्वालियर (मध्य प्रदेश): शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी ताजा शिकार महज 3 साल का एक मासूम बच्चा हुआ है। ग्वालियर के कारियावटी इलाके में प्रवीण कुशवाह नाम का बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी एक खूंखार कुत्ते ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरह नोच डाला और उसे लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे तत्काल जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल मासूम का इलाज जारी है, लेकिन उसके चेहरे पर आए गंभीर घावों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
डॉग बाइट की इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने जानकारी दी कि स्ट्रीट डॉग्स की समस्या से निपटने के लिए जनकगंज में एक नया ABC (Animal Birth Control) सेंटर तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही निगम ने जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यदि किसी इलाके में आक्रामक कुत्ते नजर आते हैं, तो नागरिक हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी जानकारी दे सकते हैं ताकि निगम की टीम उन्हें पकड़ सके।