बिलासपुर, 21 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बहुत ही हैरान करने वाला और भावुक मामला सामने आया है। यहाँ एक मुक्तिधाम से मृतक की अस्थियां चोरी हो गई हैं। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक के परिजनों ने किसी और पर नहीं, बल्कि मृतक की अपनी पत्नी पर ही अस्थियां चुराने का आरोप लगाया है। यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर मुक्तिधाम की है।
विसर्जन के लिए पहुंचे तो खाली मिला मटका
जानकारी के मुताबिक, मृतक के अंतिम संस्कार के बाद उसकी अस्थियों को एक पात्र (मटके) में रखकर मुक्तिधाम में सुरक्षित रखा गया था। अगले दिन जब परिवार के लोग परंपरा के अनुसार अस्थि विसर्जन करने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस मटके में अस्थियां रखी गई थीं, वह बिल्कुल खाली था। पवित्र अस्थियां गायब होने से परिवार में आक्रोश और मातम छा गया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
जब मुक्तिधाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो एक सनसनीखेज सच सामने आया। फुटेज में दो महिलाएं अस्थि पात्र को उठाकर ले जाते हुए साफ नजर आ रही हैं। परिजनों का दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला मृतक की पत्नी है। बताया जा रहा है कि पत्नी काफी समय से पति से अलग रह रही थी और उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है।
थाने पहुंचा मामला, पुलिस कर रही जांच
इस घटना से दुखी और नाराज परिजन खाली मटका लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इसे मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ बता रहे हैं।