मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 9 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेतों और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े फैसले के इंतजार में निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।
बाजार का हाल: सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग $222.90$ अंक फिसलकर $83,958.06$ के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी दबाव में है और $59.30$ अंकों की कमजोरी के साथ $25,817.55$ पर ट्रेड कर रहा है।
सेक्टरवार प्रदर्शन
- सबसे ज्यादा गिरावट: रियल्टी शेयरों में आज भारी बिकवाली है, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 2.50% टूट चुका है। फार्मा सेक्टर भी 1% नीचे है।
- हरे निशान में: आईटी (IT) सेक्टर में मामूली खरीदारी देखी जा रही है, जो बाजार को सहारा देने की कोशिश कर रहा है।
गिरावट की 3 बड़ी वजहें
- ट्रंप का ग्लोबल टैरिफ: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित ग्लोबल टैरिफ पर आज US सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। इस फैसले का सीधा असर ग्लोबल ट्रेड और शेयर बाजारों पर पड़ सकता है।
- अमेरिकी डेटा का इंतजार: आज अमेरिका में बेरोजगारी और नॉन-फार्म पेरोल के आंकड़े जारी होंगे। इससे यह संकेत मिलेगा कि फेडरल रिजर्व आने वाले समय में ब्याज दरों पर क्या फैसला लेगा।
- क्रूड ऑयल में उछाल: कच्चे तेल की कीमतों में अचानक आई तेजी ने भी बाजार की चिंता बढ़ाई है। ब्रेंट क्रूड 3% उछलकर 62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली जारी
बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 8 जनवरी को ₹2,544.47 करोड़ के शेयर बेचकर पैसा निकाला। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मोर्चा संभालते हुए ₹2,817.93 करोड़ की खरीदारी की, जिससे बाजार को निचली सतह पर सहारा मिल रहा है।