Stock market : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

Stock market declined for the third consecutive day

सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 72,943 पर बंद, निफ्टी भी 124 अंक टूटा

मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार यानी 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 72,943 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 124 अंक की गिरावट रही, ये 22,147 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही और सिर्फ 8 में तेजी देखने को मिली है। आज पावर, बैंकिंग और ढ्ढञ्ज शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर आज 3त्न से ज्यादा फिसले हैं।

बाजार में गिरावट के 3 कारण
इजराइल-हमास युद्ध के बाद अब ईरान और इजराइल में तनाव के कारण जियो टेंशन फिर बढऩे लगी हैं। बाजारों में तेज रैली के बाद लोग कुछ प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप ओवरवैल्यूड हो गए हैं।

कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार को नीचे खींचा है। स् सहित अन्य बाजार में भी कल करीब 1त्न की गिरावट रही।
वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 18,000 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ लाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 से 11 के बीच तय किया है।

सोमवार को सेंसेक्स में रही थी 845 अंक की गिरावट

इससे पहले सोमवार यानी 15 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 845 अंक की गिरावट के साथ 73,399 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 246 अंक की गिरावट रही थी, ये 22,272 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU