रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में शामिल इंटीग्रेटेड फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब सह एफडीए भवन के निर्माण को राज्य सरकार ने 46 करोड़ 49 लाख 45 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। यह लैब नवा रायपुर में 1.5 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी।

वर्तमान में रायपुर स्थित पुरानी प्रयोगशाला केवल 5 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में संचालित हो रही है, जबकि नई लैब 30 हजार वर्ग फीट में चार मंजिला अत्याधुनिक भवन के रूप में तैयार होगी। इसमें नवीनतम ड्रग टेस्टिंग, इनफोर्समेंट और माइक्रोबायोलॉजी उपकरण लगाए जाएंगे।
नई व्यवस्था से रासायनिक परीक्षण क्षमता 500–800 से बढ़कर 7000–8000 नमूने प्रति वर्ष हो जाएगी। पहली बार मेडिकल डिवाइसेस के 500 नमूनों की जांच भी संभव होगी। दवाओं के नमूनों की जांच क्षमता 50 से बढ़कर 1000 प्रतिवर्ष हो जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने परियोजना को सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था और खाद्य सुरक्षा के लिए “बड़ी उपलब्धि” बताया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।