State Government Security Fund राज्य सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर जनता को लूट रही : श्याम बाई साहू

State Government Security Fund

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

State Government Security Fund जन घोषणा पत्र के विपरीत कार्य कर रही कांग्रेस सरकार

State Government Security Fund कसडोल ! छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ जैसे नारे के अपने झूठे दावों और वादों के दम पर आने वाली कांग्रेस के भूपेश सरकार से जनता ने कभी सोचा भी नही था कि उनको ऐसा भी दिन देखना पड़ेगा।

जबकि पहले बिजली प्रति यूनिट 2 रुपये था अब उसे भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने प्रति यूनिट 4 रुपये कर दिया है और इधर मुख्यमंत्री जी बिजली बिल हाफ करके प्रदेश की जनता के सामने झूठी वाहवाही ले रहे है।

State Government Security Fund जनता के आशा के विपरीत बिजली विभाग के तगड़ा झटका ने उपभोक्ताओ को कर्ज तले धकेल दिया है। यह पूरा मामला बिजली बिल से जुड़े अतिरिक्त भार सुरक्षा निधि का है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू ने बिजली विभाग और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लबरा भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आम जनता से विद्युत विभाग द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर जनता को लूटने का काम कर रही है।

जिसको लेकर राज्य की जनता में भारी रोष व्याप्त है। कांग्रेस सरकार के उदासीनता और शोषण नीति के कारण हमारे राज्य के भाइयों बहनों को कर्ज लेकर बिजली बिल पटाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह साफ साफ नज़र आ रहा है भूपेश सरकार किसान व गरीब विरोधी है।

State Government Security Fund उपभोक्ता बिजली बिल में भारी-भरकम सुरक्षा निधि की राशि देखकर असमंजस की स्थिति में है ज्यादातर उपभोक्ता अपना काम छोड़कर बिजली विभाग के चक्कर काट रहे है। राज्य की कांग्रेस सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि किया है !

कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के विपरीत छत्तीसगढ़ के जनता के साथ अन्याय कर रही है। बिजली बिल हाफ की बात कही गई थी लेकिन यहाँ तो पूरी बिजली बिल के नाम पर जनता के जेब में डाका डाला जा रहा है। बिजली दर में वृद्धि करने के बाद अब सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाया जा रहा है।

State Government Security Fund आगे भाजपा प्रदेश मंत्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है साथ ही लगातार कांग्रेस की भूपेश सरकार व बिजली विभाग को जगाने के लिए घेराव और धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंप कर बिजली विभाग के द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर ली जा रही राशि को तत्काल रोकने की मांग की जा रही है। यदि इस सरकार द्वारा उचित समय में आम जनता को बिजली बिल में राहत नही दी गई तो आने वाले समय मे जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU