KORBA POLICE : विशेष अभियान के तहत कोरबा पुलिस द्वारा की गई किरायेदारों, निवासरत माइन्स-प्लांट के कर्मचारियों और फेरी वालों की चेकिंग

KORBA POLICE

KORBA POLICE किरायेदारों से लिया गया पहचान संबंधी प्रमाण पत्र, बड़ी संख्या में की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

KORBA POLICE कोरबा ! पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा संपूर्ण जिले में एक अभियान के तहत रैंडम तरीके से चुने हुए किरायेदारों, काम करने वाले कामगारों और फेरी लगाने वाले के सत्यापन हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर सत्यापन करने हेतु निर्देश दिए गए थे। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी एवं  एसडीओपी  कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में सभी थाना/चौकी  प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों, कर्मचारियों आदि की चेकिंग की गई।

KORBA POLICE इस दौरान लगभग 10 हजार से अधिक लोग चेक किए गए जिनमें किरायेदारों के साथ मजदूरों की संख्या करीब 6 हजार थी, जो अन्य स्थानों से आकर जिले में विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे है। शेष 4 हजार किराएदार नौकरीपेशा अन्य व्यवसायिक कार्यों में लगे हुए लोग चेक किए गए। साथ ही 101 संदिग्ध लोगों के विरुद्ध धारा 109 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। बहुतों से जवाब तलब किया गया है। किरायेदारों व कार्यरत लोगों से पहचान सत्यापन संबंधी दस्तावेज प्राप्त कर थाना/चौकियों में फाइल तैयार कर रखा गया है।

KORBA POLICE मकान मालिकों को निर्देश दिया गया है कि किराया पर मकान देने के पहले किराएदार के बारे में समुचित जांच परख करने के पश्चात ही किराया पर रखें एवं किराए पर मकान देने की सूचना संबंधित पुलिस थाने में आवश्यक रूप से दिया जाए। ऐसे ही निर्देश रोजगार नियोक्ताओं को भी जारी किया गया है।

 

KORBA POLICE गौरतलब है कि महानगरों की तर्ज पर कई स्थानों पर बाहरी अपराधी आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। जिले में इस तरह की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है, जिसे रोकने हेतु यह कवायद की जा रही है। किराएदारों, कामगारों और फेरी वालों की चेकिंग अभी जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU