रायपुर। राज्य शासन ने चार जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। अब तक इन बैंकों का संचालन कलेक्टरों को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में सौंपा गया था। सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर जिला सहकारी बैंक में पूर्व विधायक रजनीश सिंह को अध्यक्ष तथा रजनी साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसी तरह राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक में सचिन सिंह बघेल को अध्यक्ष और पूर्व भाजपा महामंत्री भरत वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। दुर्ग जिला सहकारी बैंक में प्रीतपाल बेलचंदन को अध्यक्ष और नरेश यदु को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अंबिकापुर जिला सहकारी बैंक में राकिशुन सिंह को अध्यक्ष तथा जगदीश साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जगदलपुर जिला सहकारी बैंक में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप को अध्यक्ष और श्रीनिवास मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में सरकार बनने के बाद से जिला सहकारी बैंकों का संचालन कलेक्टरों की अध्यक्षता में किया जा रहा था, जिसे अब समाप्त कर निर्वाचित प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।