State finance commission : राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष द्वारा ली गई स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की बैठक

State finance commission :

State finance commission राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष द्वारा ली गई स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की बैठक 

 

State finance commission :  दंतेवाड़ा । आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष सरजियस मिंज की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में एजेंडा के अनुसार मुख्य बिंदुओं के तहत नगर पालिका नगर पंचायत जनपद पंचायत के सदस्यों की राशि बढ़ाने, नगर पानिर्माण करवा कर आय के स्रोत बढ़ाने, कर आय का स्रोत वृद्धि एवं रेत मुरूम खदान का आवंटन ग्राम पंचायत नगर पंचायत को आवंटित करके कर वलिका क्षेत्र में सामुदायिक भवन, पार्क, व्यावसायिक परिसर, पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक भवन, तालाब आदि का सूल करने पर विशेष चर्चा की गई। इसके साथ ही किरंदुल से पार्षद मृणाल राय के द्वारा पेयजल समस्या के निवारण हेतु सबरी नदी दरभा से जल आपूर्ति का प्रस्ताव रखा गया।

Jaijaipur Assembly : कांग्रेस के कद्दावर नेता कमल किशोर पटेल ने फॉर्म भरकर दिखाई अपनी ताकत,देखिये VIDEO

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वित्त आयोग सचिव संतोष पांडे, संयुक्त सचिव डॉ जे एस विरदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन जिला पंचायत सदस्य विमला सोरी, संगीता नेताम, जनपद अध्यक्ष दंतेवाड़ा सुनीता भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद अध्यक्षराधिका पोडि़याम, नगर पालिका उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा धीरेंद्र सिंह गौतम, नगर पंचायत गीदम से साक्षी सुराना एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU