State Festival Special : कृषि विभाग के द्वारा राज्योत्सव में किया गया 18 कृषकों को लाभांवित.

State Festival Special : कृषि विभाग के द्वारा राज्योत्सव में किया गया 18 कृषकों को लाभांवित.

सक्ती धान दलहन तिलहन की नई किस्मों की लगाई गई प्रदर्शनी*
वर्मी खाद की रही काफी मांग

शासकीय योजनाओं का किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार जिला प्रशासन द्वारा को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी विभागों के साथ कृषि विभाग के द्वारा भी कृषि की नवीनतम तकनीक एवं विकास

Also read  :Bollywood king shahrukh Khan’s birthday : आधी रात को बाहर गूंजे शाहरुख-शाहरुख… जन्मदिन पर किंग खान ने फैन्स को कहा शुक्रिया

योजनाओं से संबंधित प्रदशनी लगाया गया। प्रदशनी के माध्यम से कृषकों को धान, दलहन, तिलहन की नवीनतम प्रजाति तथा शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।


इस संबंध में सक्ती जिला के प्रथम उप संचालक कृषि शंशाक शिन्दे ने बताया कि शासन की योजनाओं व कृषि की नवीनतम तकनीक को सभी कृषकों तक पहुंचाना प्रथम प्राथमिकता है। जिससे उत्पादकता में वृद्वि कर आत्मनिर्भरता के

साथ अपनी आय में वृद्धि कर सके। समारोह के मुख्य अतिथि रामकुमार यादव विधायक चन्द्रपुर एवं विशिष्ट अतिथि केशव चन्द्रा विधायक जैजैपुर के द्वारा 5 कृषकों को स्प्रेयर पंप तथा 1 कृषक को डीजल पंप वितरण किया गया। इसी प्रकार 12

Also read  :https://jandhara24.com/news/123357/twitter-blue-tick-price-new-announcement-of-elon-musk-will-have-to-pay-660-rupees-every-month-for-blue-ticktwitter-blue-tick-price-elon-musk-

कृषकों को वर्मी खाद के लघु पेकेट तथा 5 कृषकों को गौमुत्र से निर्मित जैविक उत्पाद ब्रम्हास्त्र का वितरण किया गया। कृषकों को वर्मी खाद एवं गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र बनाने की तकनीकी जानकारी देकर अपने घर में ही बनाने का सलाह दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU