State Congress Committee : प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दुर्ग संभागीय बूथ कमेटियों की समीक्षा बैठक संपन्न

State Congress Committee :

State Congress Committee प्रभारी ने शाहिद भाई को संभाग का श्रेष्ठ महामंत्री के रूप किया सम्मान

State Congress Committee राजनंदगांव !  संभागीय बूथ स्तरीय बैठक राजीव भवन दुर्ग में आयोजित किया गया !  जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम  द्वारा 11 बूथ 11 ब्लॉक अध्यक्ष 11 जिलाध्यक्ष और 11 विधायकों से और प्रभारी महासचिव से संवाद कर बूथ गठन और उसकी वैधता पर जानकारी ली ।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ विशेषकर उपस्थित रहे ।

Shrimad Bhagwat Mahapuran : श्रीमद्भागवत महापुराण भगवान के दर्शन का फल है आत्म स्वरूप – शंकराचार्य
State Congress Committee आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बालोद एवं मोहला मानपुर चौकी प्रभारी शाहिद भाई की तारीफ करते संभाग के श्रेष्ठ महामंत्री के रूप में परिचय कराया सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने शाहिद भाई का सम्मान किया। इसी प्रकार श्रेष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चौकी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी का सम्मान किया गया।

State Congress Committee उक्त बैठक का आयोजन बूथ प्रबंधन कमेटी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया के द्वारा अनुरोध किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष  मोहन मरकाम  के निर्देश पर आयोजित किया गया बैठक में विशेष रूप से दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा  विधायक मानपुर मोहला इंदर शाह मंडावी जी खुज्जी विधायक  छन्नी साहू  नवागांव विधायक दयाल बंजारे जी पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर  डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल  खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू  महामंत्री शाहिद भाई  थानेश्वर पाटीला राजेंद्र साहू  प्रभारी लालजी चंद्रवंशी जी सभी ब्लॉक अध्यक्ष सभी जिलाध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित रहे !

State Congress Committee  अध्यक्ष मोहन मरकाम  द्वारा आयोजित बैठक का सभी ने धन्यवाद और आभार प्रकट किया बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने संभाग के बुथ कमेटीयों का औचक निरीक्षण करते हुए लगभग 15 से 20 बुथ प्रभारियों को फोन लगाकर बुथ अध्यक्षों को क्रॉस चेक किया एवं AICC के संयुक्त सचिव श्री विजय जांगिड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम  ने सभी प्रदेश महामंत्री सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को भी आगे चुनाव के लिए तैयार रहने व छत्तीसगढ़ सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU