Stadium-भाटापारा में स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार

पूर्व विधायक और नपा अध्यक्ष के नेतृत्व में निरीक्षण

राजकुमार मल
भाटापारा। माता देवालय सर्कस ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार 7 अप्रैल को भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के साथ नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने स्टेडियम स्थल में अवलोकन व निरीक्षण किया, साथ ही उक्त अधूरे निर्माण को पूर्ण करने व जीर्णोद्धार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
भाटापारा क्षेत्र के खेल प्रेमी युवाओं को एक बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध कराने की सोच के साथ नगर पालिका परिषद भाटापारा में नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 7 अप्रैल को पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में नपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने माता देवालय वार्ड में अधूरे स्टेडियम निर्माण को पूरा करने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर मौजूद नगर पालिका के कार्यपालन अभियंता श्री अवधिया एवं उपअभियंता कमलेश साहू को स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबडिय़ा, सभापति गोविंद पटेल, सतीश तलरेजा प्रकाश ठाकुर, शुभम सिंह राजपूत, राकु मंधान जी, सुरेश किंगरानी, कैलाश बलानी, बलदेव मंधान, मूर्लीधर राव, श्रीधर राव एवं समस्त खेलप्रेमी गणमान्यजन उपस्थित रहे।