stabbing in kawardha : कवर्धा में चाकूबाजी की घटना में एक की मौत, चार घायल
stabbing in kawardha : कवर्धा ! छत्तीसगढ़ का कवर्धा जिला सुर्खियों में है लोहार डीह की आग अभी ठंडी भी नही हुई थी कि जिले के बिरनपुर के बाजार-भाटा में शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना में एक की मौत और चार लोगों के घायल होने की चौंकानेवाली घटना सामने आई है।
फिलहाल घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भुपेश बघेल ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर गृह मंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,“उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के गृह ज़िले कवर्धा में चाकूबाज़ी की यह घटना हुई है।”
बघेल ने यह भी कहा,“कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। जान जाने की भी अपुष्ट ख़बरें हैं।अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी? आपसे नहीं हो पा रहा है, तो रहने दीजिए।”
stabbing in kawardha : मृतक की पहचान रोहित साहू (42) के रुप में हुई है। मामले में पुलिस ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला चाकू से कर दिया। पूरी घटना विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर की है।