Srimad Bhagavad-gita : वन मंत्री मोहम्मद अकबर को भेंट की गई डिजिटल श्रीमद् भगवद्गीता,पढ़ने के अलावा सुना भी जा सकता है

Srimad Bhagavad-gita :

Srimad Bhagavad-gita पढ़ने के अलावा सुना भी जा सकता है

Srimad Bhagavad-gita रायपुर !  वन मंत्री मोहम्मद अकबर को उनके राजधानी स्थित शासकीय निवास कार्यालय में नगर पालिका कवर्धा के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने श्रीमद् भगवद-गीता भेंट की। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाली यह भगवद्गीता सेंसर के जरिए बोलती है। वन मंत्री इस अनोखी भगवद्गीता को देखकर और प्रभावित होकर इसकी प्रशंसा की।

Haj Pilgrim : हज यात्री तीसरी किश्त की राशि 15 मई तक जमा करें

डिजिटल श्रीमद् भगवद्गीता को सेंसर लगे उपकरण के जरिए सुना जा सकता है। लगभग 08 इंच साईज के सेंसर को जैसे ही भगवद्गीता के किसी भी श्लोक के सामने ले जाया जाए सेंसर में लगे स्पीकर से श्लोक सुनाई देना प्रारंभ हो जाता है। इतना ही नहीं भगवद्गीता को 14 अलग-अलग भाषाओं में सुना जा सकता है। जिस भाषा में सुनना है, एक छोटी साईज के कार्ड में अंकित भाषा के विकल्प के सामने सेंसर को ले जाना पड़ता है। इसके पश्चात् सेंसर को श्रीमद् भगवद्गीता में किसी भी श्लोक को उसी भाषा में सुना जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU