sports festival- विधायक रामकुमार टोप्पो अंबिकापुर के मोंट फोर्ट स्कूल के खेल महोत्सव में हुए शामिल

हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर। प्राइवेट स्कूल मोंट फोर्ट में खेल महोत्सव 2024 चल रहा है जिसमें सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

सीतापुर विधायक आज स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव में सम्मिलित हुए । जहां स्कूल प्रबंधन और छात्रों द्वारा सीतापुर विधायक जी का भव्य स्वागत किया गया, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने खेल में प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन , अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए अच्छी शिक्षा के साथ खेल को भी जीवन में महत्व देना चाहिए। खेल हमे स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन भी प्रदान करता है, अगर हम शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तो कामयाबी हमारे कदम चूमेगी इसलिए जीवन में खेल को महत्व दे,यह आप के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा जीवन में कामयाबी के लिए अनुशासन का होना बहुत जरूरी है, अगर आप अनुशासित होंगे तो,आप के व्यवहार से आप का ,आप के परिवार का और आप के क्षेत्र का नाम रौशन होगा, और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, चाहे वह कितना भी कठिन हो,अगर जीवन में अनुशासन नहीं है। तो आप लक्ष्य विहीन हो जाते हैं, और आने वाले समय में आप अफसोस करेंगे। इसलिए आज आप छात्र हैं,आप के सीखने का मौका है,अनुशासन में रह कर, अच्छे से शिक्षा ग्रहण करते हुए अपनी मंजिल का चुनाव कर उस पथ पर निरंतर कड़ी मेहनत करें, कामयाबी शत प्रतिशत हासिल होगी।

Related News