दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मनाया गया खेल महोत्सव 2024-25

राजकुमार मल, भाटापारा- खमरिया भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे भाला प्रक्षेप, गोला प्रक्षेप, चक्र प्रक्षेप, रोल बाॅल, बास्केटबॉल, वालीबाल, खो-खो,100 मीटर 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ और 4×100, 4×200, 4×400 मीटर रिले रेस में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

छात्रों ने एक भव्य परेड प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि से खेल समारोह के शुभारंभ की अनुमति प्राप्त की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अश्विनी शर्मा, श्री संदीप गोयल एवं प्रधानाचार्य श्री योगेश पोपट ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल प्रशिक्षक रवि प्रताप सिंह, सुमित्रा राजपूत, गणेशू पाल और दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में इस आयोजन को भव्य रूप दिया गया, वहीं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में ब्रह्मपुत्र, कावेरी, नर्मदा और यमुना हाउस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सभी हाउस के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन “चारों हाउस में शानदार प्रदर्शन करते हुए कावेरी हाउस ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर ओवरऑल ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया।
इस शानदार उपलब्धि पर कावेरी हाउस के सभी प्रतिभागियों, हाउस इंचार्ज नम्रता मंधानी सहित प्रशिक्षकों और शिक्षकों को बधाई दी गई। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Related News

Related News