Sports Authority of India : बलौदाबाजार जिले के फुटबाल खिलाड़ी त्रिवेंद्रम में दिखायेंगे जलवा, कलेक्टर दीपक सोनी ने दी बधाई

Sports Authority of India :

Sports Authority of India : इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता त्रिवेंद्रम (केरल) के लिए, खेलो इंडिया लघु फुटबॉल, कसडोल के 11 खिलाड़ियों का चयन

 

Sports Authority of India : बलौदाबाजार !  भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता त्रिवेंद्रम (केरल) के लिए दिनांक 08.08.2024 को स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम, रायपुर में राज्य के सभी खेलो इंडिया लघु केन्द्र/ खेलो इंडिया एक्सलेंस फुटबॉल के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया गया !

उपरोक्त चयन ट्रायल में जिला बलौदाबाजार खेलो इंडिया लघु फुटबॉल कसडोल से 15 खिलाडियों ने भाग लिया। उक्त चयन ट्रायल में चयन समिति द्वारा खेलो इंडिया लघु केन्द्र, कसडोल से 11 खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार कर त्रिवेंद्रम (केरल) में होने वाले इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन किये है।

उपरोक्त प्रतियोगिता तिथि की जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, रायपुर द्वारा पृथक से दी जाएगी। चयन ट्रायल में लघु केन्द्र, कसडोल, जिला बलौदाबाजार से चयनित खिलाडियों का नाम इस प्रकार है सब जूनियर बालक वर्ग में साहिल पैकरा, निखिल साहू, शिवम पाल,उमंग साहू, इंद्रजीत साहू एवं जूनियर बालक वर्ग में लोकेश साहू, पीयूष पाल,यश यादव,आदित्य राव, इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में झरोखा साहू एवं पूजा साहू है।

World Tribal Day : दुनिया के जनजाति आदिवासी को समर्पित है विश्व आदिवासी दिवस

Sports Authority of India : जिला कलेक्टर दीपक सोनी,खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, प्रभारी नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कसडोल के आलोक मिश्रा, शा.उ.मा. वि. बोरसी के व्यायाम शिक्षक संतोष साहू, फुटबॉल कोच राघवेन्द्र राव पवार, ने चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।