नवा रायपुर में तेज रफ़्तार कार बनी मौत का कहर, एक की मौत दो घायल!

हिमांशु/ राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार कार का रौब मौत का कहर बनता जा रहा है नशे या रौब के चलते अब तक दर्जनों हादसे राजधानी में हो चुके हैं… वहीँ हाल ही में घटित घटना में एक युवक की मौत 2 घायल है..

बता दे नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सत्य साई अस्पताल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और बिजली खंभे और पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे युवक के साथ उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है जबकि ड्राइवर हिमांशु एक्का के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर हादसा करने के साथ मौत के लिए जिम्मेदार होने के आरोप में जुर्म दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना रविवार शाम की है….आठ दिसंबर को कार सीजी 04 पीएफ 7346 कार में हिमांशु उसके दोस्त रेशांक गौर 20 वर्ष निवासी सड्दू हाउसिंग बोर्ड एवं शिवम सिंह के साथ नवा रायपुर घूमने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। कार में सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। मंदिरहसौद अस्पताल ले जाने पर रेशांक की मौत हो गई। तीनों सड्डू निवासी बताए जा रहे हैं। दो घायलों का उपचार जारी है। पूरा मामला मंदिर हसौंद थाना क्षेत्र का है.