रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार रैश ड्राइविंग के कारण शहर में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं।
बुधवार रात रायपुर के विभिन्न इलाकों में तेज रफ्तार के चलते कई हादसे हुए। शंकर एक्सप्रेस के ऊपर रॉन्ग साइड से आ रहे एक ऑटो के कारण एक के बाद एक 6 से 7 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान अधिकांश वाहन चालक मौके से निकल गए, लेकिन अंत में एक कार और एक बाइक चालक को नुकसान उठाना पड़ा। हादसे में एक ईवी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसी मार्ग पर आगे बाइक और कार के दो अन्य हादसे भी हुए। वहीं तेलीबांधा चौक के पास एक फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू कार की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।
हालांकि सभी घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक ही रात में हुई लगातार दुर्घटनाओं ने शहर में रात के समय तेज रफ्तार ड्राइविंग और पुलिस की जांच व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।