:राजकुमार मल:
भाटापारा- श्री मंडीश्वर महादेव मंदिर की 50 वीं वर्षगांठ पर विशेष पूजा- अर्चना का अयोजन किया गया है. इस अवसर पर मंडी प्रांगण में प्रसादी वितरण भी किया जाएगा।

10 जुलाई 1975 कृषि उपज मंडी के लिए इसलिए स्मरणीय था क्योंकि इस दिन मंडीश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। तब के वरिष्ठ अभिकर्ता मीठालाल मल ने न केवल प्राण प्रतिष्ठा की थी बल्कि मंदिर की नींव भी रखी थी। 10 जुलाई 2025 को 50 वीं वर्षगांठ को विशेष बनाने के लिए मंडी अभिकर्ता संघ इस बार पूजा- अर्चना का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर प्रसादी वितरण भी किया जाएगा।
