भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए रायपुर में विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था जारी, जानें डिटेल


रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में खेला जाएगा। दर्शकों की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षित आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने विशेष रूट और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। शहर सहित विभिन्न जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

रायपुर शहर से स्टेडियम आने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा, राष्ट्रीय राजमार्ग 53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज और नया रायपुर मार्ग से होते हुए चीचा स्टेडियम तिराहा पहुंचेंगे। यहां से साईं अस्पताल रोड होकर साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन खड़े कर स्टेडियम पैदल जा सकेंगे।

बिलासपुर दिशा से आने वाले दर्शक बिलासपुर-रायपुर मार्ग से धनेली नाला, रिंग रोड 3, विधानसभा चौक, राजू ढाबा चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होते हुए मंदिर हसौद, नवागांव और स्टेडियम टर्निंग पहुंचेंगे। यहां से परसदा और कोसा पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम जाना होगा।

बलौदाबाजार और खरोरा मार्ग से आने वालों के लिए विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड 3, विधानसभा चौक, राजू ढाबा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग 53, मंदिर हसौद और नवागांव के रास्ते परसदा और कोसा पार्किंग में व्यवस्था की गई है।

जगदलपुर और धमतरी मार्ग से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक और सेंध तालाब मार्ग से साईं अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग तक पहुंचेंगे।

दुर्ग-भिलाई दिशा से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 1, पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा, राष्ट्रीय राजमार्ग 53 और सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होते हुए साईं अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

महासमुंद-सरायपाली से आने वाले दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग पहुंचकर परसदा और कोसा पार्किंग का उपयोग करेंगे।

पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग पास A से G तक के वाहनों को सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग, स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक, कोटराभाठा चौक और सेंध सेक्टर 4/10 से होकर निर्धारित पार्किंग तक पहुंचने की अनुमति दी गई है।

मैच के दिन दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दर्शकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।

स्टेडियम में शराब, तंबाकू, माचिस, बोतल, टिफिन, वाद्य यंत्र, छाता, धारदार वस्तुएं, खाद्य सामग्री (बच्चों के भोजन को छोड़कर), बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, परफ्यूम, स्प्रे, खिलौने, गेंद और किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री सहित कई वस्तुओं को प्रतिबंधित किया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *