सरायपाली :- सीमाप्रांत ओडिशा के पवित्र धार्मिक स्थल नृसिंगनाथ के पास देवनगर (घुचापाली), पो. छेतगाँ, पाईकमाल में स्थित महर्षि दयानंद कन्या गुरुकुल योगाश्रम आश्रम में आगामी 2 विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
इस संबंध में आश्रम के आचार्य नरदेव यजुर्वेदी ने जानकारी देते हुवे बताया कि पवित्र धार्मिक नगरी पाइकमाल में विगत 17 वर्षों से महर्षि दयानंद कन्या गुरुकुल देवनगर घुचापाली, पाइकमाल, जि. बरगड, उडीसा के संस्थापक परम श्रद्धेय तपोनिष्ठ स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी के दिशानिर्देश में गुरुकुल का संचालन सुचारु रुप से चल रहा है।
उस आश्रम में विभिन्न धार्मिक आयोजन समय समय पर किया जाता है । इस तारतम्य में आगामी 25 दिसंबर को आश्रम में 51नवप्रवेशि ब्रम्हचारी छात्राओं का उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार वार्षिकोत्सव के साथ सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर प्रदीप कुमार पुरोहित (सांसद बरगड) के मुख्यातिथि व महर्षि प्रणवानंद सरस्वती जी के अध्यक्षता के साथ ही देश देशान्तर के विभिन्न साधु संन्तों तथा विद्वानों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
वही आगामी 4 व 5 जनवरी को 2 दिवसीय कार्यक्रम में 24 नवप्रवेशी कन्या छात्राओं का उपनयन व वेदारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।इसके साथ ही गुरुकुल आश्रम में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किया जायेगा ।
उक्त दोनों धार्मिक कार्यक्रम में गुरुकुल के प्रधान
विद्यामित्र ठुकराल , मंत्री कैप्टन रुद्रसेन जी , आचार्या डा. शारदा विद्यालंकार , संचालक आचार्य नरदेव यजुर्वेदी व व्यवस्थापक आचार्य अनन्त कुमार ने सभी धार्मिक बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है ।
