Special mission smile : गुमशुदा बच्चों को तलाशने मध्यप्रदेश पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान ” मुस्कान”

Special mission smile :

Special mission smile : डेढ़ माह तक चलेगा यह विशेष अभियान

 

Special mission smile : विदिशा !  मध्यप्रदेश पुलिस ने इन दिनों गम हुए नाबालिग बालक/बालिकाओं को तलाशने का विशेष अभियान मुस्कान चला रखा है। डेढ़ माह की अवधि में इस अभियान पर पुलिस का विशेष जोर रहेगा।

मुस्कान अभियान के तहत सिरोंज की दीपनाखेड़ा पुलिस को एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को तलाश कर घर वापस लाने में सफलता मिली है।दिनांक 27.7.23 को नाबालिग अपहर्ता के पिता निवासी ग्राम प्याराखेड़ी ने रिपोर्ट की कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से गायब हो गई है। रात 11 से 12 बजे के बीच बिना बताये कहीं चली गई है।

गुम बालिका के पिता ने संदेही पप्पू बसोर निवासी ग्राम तेली थाना चाचौड़ा जिला गुना पर लड़की को बहला फुसलाकर लर जाने का संदेह व्यक्त किया। जिस पर दीपनाखेड़ा पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

 

Bhopal Breaking : राजधानी भोपाल के 28 थानों को मिले नए TI, देखिये लिस्ट –

Special mission smile :  10.8. 23 को मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं काल डिटेल के आधार पर अपहर्ता व आरोपी पप्पू को चाचौड़ा से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 11अगस्त को आरोपी को सिरोंज न्यायालय में पेश किया गया । न्यायालय ने आरोपी को लटेरी जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU