रायपुर। छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) की प्रक्रिया तेजी से जारी है। अब तक राज्य के 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर गणना और घोषणा प्रपत्र वितरित कर रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1 करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए गए हैं। मतदाता स्वयं भी वेबसाइट voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1950 और ईसीआईनेट ऐप के माध्यम से सहायता सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
राज्यभर में जिला प्रशासन द्वारा वॉलिंटियर्स और बूथ एजेंटों की तैनाती की गई है, जो मतदाताओं को आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने नाम की पुष्टि या सुधार समय पर कराएं।