Speaker of the assembly विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत के प्रयासों से सड़क निर्माण की स्वीकृति

Speaker of the assembly

Speaker of the assembly विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत के प्रयासों से सड़क निर्माण की स्वीकृति

Speaker of the assembly
Speaker of the assembly विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत के प्रयासों से सड़क निर्माण की स्वीकृति

Speaker of the assembly सक्ती ! विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से सक्ती के पुराने नेशनल हाईवे में मनप्रीत ढाबा से पोरथा,सक्ती, रगजा,मसानिया तक 15 किलोमीटर सड़क का 12 करोड़ रुपये से होगा नवनिर्माण कार्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने सड़क की जर्जर स्थिति से करवाया था विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को अवगत कराया था !

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Speaker of the assembly पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा बरसात के दिनों में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे गड्ढों को गिट्टी भरवा कर तत्काल व्यवस्था की गई थी इन सब बातों को लेकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर द्वारा कुछ दिन पूर्व ही विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप से टेलीफोन एक्सचेंज तक पुराने नेशनल हाईवे की जर्जर स्थिति को देखते हुए निवेदन किया गया बाकी मुख्य मार्ग में नगर के अंदर होने के कारण तेज ग्रामों के बच्चे पढ़ने आते हैं एवं नगर में सड़क में बने हुए गड्ढों से कभी भी किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है श्याम सुंदर की बात को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने तत्कालीन इसकी उच्च अधिकारियों से चर्चा कर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की !

Speaker of the assembly नगर पालिका सक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा विगत दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं सक्ति विधायक डॉ चरणदास महंत को सक्ति के पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत सब्जी मंडी से लेकर पोरथा,सक्ति,रगजा होते हुए मसनिया तक सड़क की स्थिति से अवगत कराया था तथा उपरोक्त मार्ग पर खराब सड़क के चलते कई ग्रामों से आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं तथा लोगों को होने होने वाली समस्या से अवगत कराया था !

Speaker of the assembly जिस पर तत्काल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की सक्रियता एवं पहल पर सड़क विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर सबंधित विभाग ने तत्काल उपरोक्त सड़क के क्रमांक 225 से 240 तक 15 किलोमीटर लंबे पुराने नेशनल हाईवे सड़क को करीब 12 करोड़ की लागत से बनाने पहल की है उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सक्ति विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चिंतित रहते हैं, तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने ने बताया कि विगत दिनों शहर के पेट्रोल पंप से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज तक बड़े-बड़े गड्ढों से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया गया था !

Yadav massacre in Kumhari कुम्हारी में यादव हत्याकांड़ : तीन संदेही हिरासत में, 5 लाख नगद, खून से सने कपड़े एवं हथियार बरामद

Speaker of the assembly जिस पर उनके द्वारा सड़क विभाग के उच्च अधिकारियों को तत्काल कडापाराए के लिए निर्देशित किया गया था विभाग द्वारा सभी घटनाओं को भरवा दिया गया था परंतु बार-बार सड़क में गड्ढे होने वाले परेशानियों को देखते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि नवीन सड़क बनने से ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर वासियों को आने जाने के लिए लोगो को राहत मिलेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU