South East Central Railway Bilaspur Division : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नीनु इटियेरा के साथ हुई सांसदों की बैठक

South East Central Railway Bilaspur Division :

 South East Central Railway Bilaspur Division :  बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की महाप्रबंधक के साथ बैठक

 South East Central Railway Bilaspur Division :  बिलासपुर !   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की बैठक शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  नीनु इटियेरा के साथ हुई।

तृतीय तल सभागार महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित यह बैठक सौहार्दपूर्ण तथा सहयोगात्मक माहौल में  तोखन साहू , सांसद बिलासपुर एवं राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

इस बैठक में  साहू के अलावा  हिमाद्री सिंह, सांसद शहडोल,  कमलेश जांगड़े, सांसद जांजगीर-चांपा,  प्रदीप पुरोहित, सांसद बरगढ,  चिंतामणि महाराज, सांसद सरगुजा,  राधेश्याम राठिया, सांसद रायगढ,  देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राज्यसभा (रायगढ़) सहित  जे.ओराम, सांसद सुंदरगढ एवं केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा डॉ.ज्योत्सना महंत, सांसद कोरबा के प्रतिनिधि व मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय, विभिन्न विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  नीनु इटियेरा ने उपस्थित सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन और बहुमूल्य सुझाव का लाभ हमें अपनी सेवाओं को बेहतर करने में मिलेगा ।

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का परिचय, उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं तथा विकासात्मक कार्यों से संबन्धित प्रजेंटेशन माननीय सांसदों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम मे मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा प्रजेंटेशन में बिलासपुर मण्डल में यात्री सुविधाओं से संबन्धित किए जा रहे कार्य ,आधारभूत संरचना का विकास, गाड़ियों का क्षमता आवर्धन, दिव्यांग जनों, अमृत भारत स्टेशन योजना, वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट, महिलाओं के लिए उपलब्ध विशेष सुविधाएं जैसे अक्षिता सेफ बबल, मेरी सहेली अभियान आदि का विशेष उल्लेख किया गया। वाई-फाई, स्वच्छता प्रोजेक्ट, रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139, यात्री सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई !


सांसदों द्वारा मंडल में हो रही विकास कार्यों, उपलब्ध यात्री सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा अपने क्षेत्र से संबन्धित विभिन्न जन सरोकारों से संबन्धित मुद्दों के माध्यम से स्थानीय स्तर की समस्याओं तथा जनता की आकांक्षाएं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधा का विस्तार करने की आवश्कताओं से अवगत कराया गया । बैठक में विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं तथा रेलवे विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई ।

महाप्रबंधक ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाएं एवं अपेक्षाओं से रेल प्रशासन को अवगत कराने एवं विकासात्मक सुभाव देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही बैठक में उठाए गए मुद्दों तथा सुझावों को नियमानुसार प्राथमिकता के साथ पूरा करने के प्रयास के प्रति आश्वस्त किया।

Editor-in-chief सुभाष मिश्र की कलम से – नारी इस संसार में जीवन का मूल


South East Central Railway Bilaspur Division :  बैठक के अंत मे उप-महाप्रबंधक (सामान्य) श्री समीर कान्त माथुर ने सुझाव देने तथा बैठक को सफल बनाने हेतु सभी सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।