South Bastar Dantewada होली त्यौहार के पूर्व थाना गीदम में शांति-समिति की बैठक सम्पन्न

South Bastar Dantewada

South Bastar Dantewada बैठक में गीदम शहर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक रहे शामिल

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों से थाना प्रभारी द्वारा शांति एवं सौहार्द्वपूर्वक होली का त्यौहार मनाने की गई अपील

होली पर्व के अवसर पर होने वाले अप्रिय घटनाओं को रोकने गीदम पुलिस की रहेगी कड़ी नजर
नगर के चिन्हित जगहों पर रहेगी पुलिस की तैनाती

South Bastar Dantewada दंतेवाड़ा ! जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में थाना गीदम परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । शांति समिति की बैठक में आगामी होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने, होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर रात्रि 11.00 बजे तक सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया ।

दिनांक 08.03.2023 को होली पर्व के अवसर पर होली का रंग किसी के उपर जबरन नहीं लगाने, ग्रीस या पेंट एवं ज्वलनशीलयुक्त रंगों का प्रयोग नहीं करने, किसी भी प्रकार का मुखौटा नहीं लगाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, दो पहिया वाहनों में तीन सवारी नहीं चलने व हुड़दंग नहीं मचाने थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से अपील की गई ।

किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति, गाली-गलौच, लड़ाई-झगड़ा से बचने की सलाह दी गई । इसी प्रकार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित दसवीं/बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर देर रात तक ध्वनि विस्तारक यंत्र डी.जे. आदि को देर रात तक नहीं बजाने समझाईश दी गई ।

थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि होली के अवसर पर मुख्य चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात किया जावेगा, साथ ही क्षेत्र में 02 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी लगाई जावेगी । कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने समझाईश दी गई ।

शांति समिति की बैठक में विमल सुराना, सदस्य, खाद्य् आयोग छ0ग0 शासन, शकिल रिजवी, सदस्य मदरसा वक्फ बोर्ड, चैतराम अटामी, जिला भा.ज.पा. अध्यक्ष, रजनीश सुराना, अध्यक्ष व्यापारी संघ, रविश सुराना, मनीष सुराना व सभी पार्षदगण नगर पंचायत गीदम शामिल रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU