South Bastar Dantewada : गीदम पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, देखिये VIDEO

South Bastar Dantewada :

South Bastar Dantewada छिन्दनार के 02 संभावित ठिकानों पर की ताबड़तोड छापेमारी कार्यवाही 

 

02 आरोपियों को अवैध शराब विक्रय करते हुए किया गया गिरफ्तार 

 

 

South Bastar Dantewada दंतेवाड़ा !  जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुष लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

दिनांक 04.08.2023 को मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के हमराह गीदम थाने की पुलिस टीम द्वारा ग्राम पंचायत छिन्दनार के 02 संभावित ठिकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान ग्राम छिन्दनार में किराना दुकान संचालित करने वाले 02 आरोपी क्रमशः (1) बीरबल ठाकुर पिता स्व. जयसिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी-पटेलपारा छिन्दनार को अवैध रूप से रखे अंग्रेजी शराब 48 पौवा, 03 बॉटल बीयर कीमती 7690/-सात हजार छः सौ नब्बे रूपये (2) ईश्वर यादव पिता जगदीश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी-पटेलपारा छिन्दनार को अवैध रूप से रखे अंग्रेजी शराब 11 नग पौवा कीमती 2000/- दो हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है । दोनों आरोपियों के विरूद्ध क्रमश : अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 32 (2) छ0ग0 आबकारी अधिनियम एवं अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 34 (1), (क), (ख) छ0ग0 आबकारी अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।

Raipur 05 August 2023 : छत्तीसगढ़ परब को दिया जा रहा बढ़ावा

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा के हमराह उप निरीक्षक सुभाष पवार, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कश्यप, विरेन्द्र नाग, आरक्षक खिलावन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU