You are currently viewing Soorajpur latest Crime News: अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश, 28 टन कोयला के साथ ट्रक जप्त
Soorajpur latest Crime News: अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश, 28 टन कोयला के साथ ट्रक जप्त

Soorajpur latest Crime News: अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश, 28 टन कोयला के साथ ट्रक जप्त

Soorajpur latest Crime News: अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही 

Soorajpur latest Crime News: सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कोयला के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश के बाद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।

also read : Raipur railway news update : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में हिंदी नाट्य प्रतियोगिता-2022 संपन्न

गुरूवार को चौकी खड़गवां की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 31 लाख 90 हजार रूपये कीमत के ट्रक एवं उसमें लोड 28 टन 555 किलो कोयला जप्त किया है।

एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां पुलिस को सूत्र के जरिए सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 4407 में अवैध रूप से चोरी का कोयला महान-2 खदान से लोड कर प्रतापपुर की ओर जा रहा है।

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम जगरनाथपुर-धरमपुर मुख्य मार्ग में घेराबंदी कर ट्रक को रोकने का इशारा किया इसी बीच चालक पुलिस को देखकर ट्रक को रोककर वहां से भाग निकला। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया !

जिसे जप्त किया गया जिसमें 28 टन 555 किलो कोयला लोड़ पाया गया। फरार वाहन चालक एवं चोरी का कोयला परिवहन के कार्य में संलिप्त व्यक्ति की पतासाजी की जा रही है।

कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक एवं 28 टन 555 किलो कोयला कीमत 31 लाख 90 हजार रूपये को जप्त किया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक धुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक श्याम सिंह व अमरेन्द्र दुबे रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Reply