Sonhat Agriculture Department सोनहत कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में घोर लापरवाही

Sonhat Agriculture Department

Sonhat Agriculture Department सोनहत कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय से अन्यंत्र करते है निवास,किसानों को करना पड़ता है लंबा इंतजार

 

Sonhat Agriculture Department कोरिया। सोनहत कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में घोर लापरवाही व्याप्त है। न समय पर कार्यालय में उपस्थित होते है और न ही कार्यक्षेत्र में जिससे किसान कही न कही परेशान होते है। कई कृषि विकास अधिकारी तो हेडक्वाटर में निवास न कर अन्य स्थानों में निवास रत है। जिससे किसान और कृषि विकास अधिकारी का मेल जोल न के बराबर होता जा रहा है ।

किसान कृषि कार्य को लेकर परामर्श के लिए कृषि विकास अधिकारी का रह ताकते रहते है। मिल भी गए फील्ड में तो किसानों के लिए इतना कम वक्त होता है कि विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि कृषि विकास अधिकारी के पास समय कम होता है क्योंकि उन्हें आने जाने सफर में ही अधिक वक्त लग जाता है।

Sonhat Agriculture Department किसान इस समस्या का बखान करे भी तो कहा जब जिला प्रशासन के ही आदेश को सोनहत कृषि के अधिकारी कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे हो कुछ किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कृषि संबंधी किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृषि विकास अधिकारी से फोन पर सम्पर्क करने के लिए फोन किया जाता है तो फोन उठाना जरूरी नही समझते किसी प्रकार संपर्क हो भी जाये तो कार्यालय बुलवाते है जहाँ संबंधितों का इंतजार करते कई घंटे बीत जाते है।

ऐसे में किसान कैसे समृद्ध होगा कह पाना मुश्किल है यू तो केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आए और आर्थिक स्थिति सुधारने के अनेकों प्रयास कर रही है लेकिन सोनहत कृषि विभाग के प्रशासनिक जिम्मेदारो के रवैये से कही न कही योजनाओं में ग्रहण लगता जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU