song teaser: रेड 2 का ‘नशा’ कर देगा झूमने को मजबूर…तमन्ना के डांस मूव्स ने लगाया जोरदार तड़का

song teaser

अजय देवगन की साल की सबसे अवेटेड फिल्म रेड 2 के एक गाने की पहली झलक सामने आ गई है. जिसमें तमन्ना भाटिया अपना जलवा बिखेरते नजर आ रही है.

 

बॉलीवुड की सबसे चर्चित अपराध-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी रेड”  की सीक्वल रेड 2″ (RAID 2) के पहले गाने नशा” का टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गया है.  अजय देवगन और रितेश देशमुख की इस फिल्म का यह स्पेशल सॉन्ग तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है, जिसने फैंस को उनके पिछले सेंसेशनल गाने आज की रात” (स्त्री 2) की याद दिला दी.

अजय  देवगन ने सोशल मीडिया में गाने का कुछ सेकंड का टीजर पोस्ट किया जिसमें तमन्ना भाटिया बेहद ही सुंदर नजर आ रही है और अपनी अदाओं से बिजली गिरा रही है. उनकी स्टाइलिश ड्रेस और डांस मूव्स फैंस को हैरान कर रहे हैं. गाने का स्टाइल और तमन्ना का लुक आज की रात” जैसा लग रहा है, जिससे यह गाना पहले ही ट्रेंड करने लगा है.

टीजर रिलीज़ होते ही #Nasha और #Red2 ट्रेंड कर रहे हैं, जबकि फैंस तमन्ना के डांस और ग्लैमरस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.