डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक पुलिस जवान शहीद हो गया। घायल अवस्था में उसे डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए जवान की पहचान मध्यप्रदेश के बालाघाट में पदस्थ एसआई आशीष शर्मा के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों की मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।
संयुक्त बलों का कहना है कि क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता के मद्देनजर अभियान को और तेज किया जाएगा। घटना स्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।