(Smart TV) धौराभाठा स्कूल को मिला स्मार्ट टीवी, बच्चों को मिलेगा नई आयाम

(Smart TV)

किसन लाल विश्वकर्मा

(Smart TV) धौराभाठा स्कूल को मिला स्मार्ट टीवी, बच्चों को मिलेगा नई आयाम


(Smart TV) मगरलोड़  !  शासकीय नवीन, प्राथमिक व माध्यमिक शाला, धौराभाठा में शुक्रवार को सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शाला विकास समिति के तमाम सदस्यों,पालको, शिक्षकों व समुदाय के सहयोग से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए नवीन,प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल धौराभांठा को एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया। साथ ही माध्यमिक शाला को अनुदान से डिजिटल प्रिंटर भी दिया।

(Smart TV)  इस अवसर पर मुख्यातिथि टिकेश्वरी सूरज साहू ने कहा की वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का समय है। जन सहयोग से स्मार्ट टीवी स्कूल को दान में देना अपने आप मे प्रशंसनीय एवं जनकल्याणकारी कार्य है। इससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा।

(Smart TV)  तो,वही विशिष्ट अतिथि रंजीता तुमन साहू ने कहा कि स्मार्ट टीवी से बच्चे पुस्तकीय ज्ञान के अलावा ऐप के माध्यम से पढ़ाई कर ऐतिहासिक घटनाक्रम, भौगोलिक संरचना ,गणित की अवधारणा ,विज्ञान के प्रयोग ,नृत्य,कविता, कहानी ज्ञान प्राप्त करेंगे |

जहाँ मुख्यरूप से गांव के सरपंच टिकेश्वरी सूरज साहू साहू ,उप सरपंच मंजू देवांगन ,कार्यक्रम संचालन शिक्षक उत्तम साहु सहित सभी संस्थाओं की शिक्षक व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU