Smart city project के ठेकेदार की लापरवाही बनी जनता की मुसीबत!

Smart city project के ठेकेदार की लापरवाही,जनता की मुसीबत!

Smart city project रायपुर ! राजधानी रायपुर शहरवासीयो को नगर निगम और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट चलते मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही आए दिन अलग-अलग समस्याओं का सामना करना शहर वासियों की मजबूरी हो गई है चाहे प्रोजेक्ट के चलते सड़क पर मिट्टी धूल के गुब्बार और हल्की बारिश में जलभराव….वही स्मार्ट सिटी और ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा आनंद नगर निवासियों को भुगतना पड़ रहा है !

Jharkhand : यूरिया में आत्मनिर्भर बनने की राह पर भारत : दीपक प्रकाश

तेलीबांधा जलविहार कॉलोनी में जलभराव से निपटने अंडर ग्राउंड सिवरेज बनाया जा जा रहा है जो बरसात के पहले काम पूरा हो जाना था लेकिन लेटलतीफी के चलते प्रोजेक्ट आधे अधूरे हालात में हैं और बारिश के मौसम में खतरा सर पर है…घर के सामने 15 फीट गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है !

लोगों की दो पहिया चार पहिया घर में कैद हो गई है घर से बाहर आने जाने के लिए लकड़ी का पगडंडी बना कर रखे हैं जो बूढ़े बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU