Dhamtari Police : सेवानिवृत्त होने पर अधिकारियों को SP प्रशांत ठाकुर ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर, सम्मानित किया

Dhamtari Police सेवानिवृत्त होने पर अधिकारियों को SP प्रशांत ठाकुर ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर, सम्मानित किया

Dhamtari Police धमतरी…पुलिस विभाग में लगातार सेवा देकर आज 30-जून को सेवानिवृत्त हुये पुलिस अधिकारी कर्मचारियों उनि०संतोष साहू, उनि० नरसिंह ध्रुव,सउनि०डोंगर सिंह ध्रुव,प्रआर०संतोष मरकाम को सेवानिवृत्त होने पर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र रूद्री में विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर, सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले से स्थानांतरण पर दुसरे जिले जाने वाले रक्षित निरीक्षक के.देव राजू एवं सात निरीक्षक सत्यकला रामटेके,गगन वाजपेई,दिनेश कुर्रे,भूनेश्वर नाग,युगल किशोर नाग,विनय पम्मार,विनोद कतलम को कार्यमुक्त किया गया, जिन्हें ससम्मान स्मृति चिन्ह देकर नये जिले के लिए शुभकामनाएं दी गई।
जिन अधिकारियों के अच्छे कार्य काल के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा तारीफ भी किया गया एवं नये जिले में जाकर अच्छा कार्य करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा की उनि०संतोष साहू, उनि० नरसिंह ध्रुव,सउनि०डोंगर सिंह ध्रुव,प्रआर०संतोष मरकाम के द्वारा लंबे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए आज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है।

जिन्होंने अन्य जिला सहित धमतरी जिले के विभिन्न थाना-चौकी के साथ-साथ रक्षित केंद्र धमतरी में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया। एवं अपनी सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया।

पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे उनि०संतोष साहू, उनि० नरसिंह ध्रुव,सउनि०डोंगर सिंह ध्रुव,प्रआर०संतोष मरकाम को पुलिस अधीक्षक महोदय ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दिये एवं सेवा निवृत्त हो रहे अधिकारियों के आये हुए परिजनों से भी मिलकर उन्हें भी शुभकामनाएं दिये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सेवा निवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों के संबंध में उनके द्वारा किये गए ड्यूटी एवं उनके व्यवहारों एवं लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं देने के लिए उन्हें बधाई दिये।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे उनि०संतोष साहू, उनि० नरसिंह ध्रुव,सउनि०डोंगर सिंह ध्रुव,प्रआर०संतोष मरकाम ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।

Smart city project के ठेकेदार की लापरवाही बनी जनता की मुसीबत!

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू ,उप पुलिस अधीक्षक,श्रीमती सारिका वैद्य, भावेश साव, आर.के.मिश्रा, के.के.वाजपेयी, सुश्री नेहा राव पवार,प्रशिक्षु उपुअ० विकेश्वरी पिंदे,स्थानांतरित हुए अधिकारी रक्षित निरीक्षक के.देव राजू एवं सात निरीक्षक सत्यकला रामटेके,गगन वाजपेई,दिनेश कुर्रे,भूनेश्वर नाग,युगल किशोर नाग एवं सेवानिवृत्त अधिकारी उनि०संतोष साहू, उनि०नरसिंह ध्रुव,सउनि० डोंगर सिंह ध्रुव,प्रआर० संतोष मरकाम एवं उनके परिवार परिजन सहित
पुलिस लाईन से सूबेदार रेवती वर्मा, पु.आ.से मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सउनि.रामावतार राजपूत,डिगेश शर्मा,गनपत साहू,सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU