Geniuses पारखी नजरों से प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय कार्य

Geniuses

Geniuses पारखी नजरों से प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय कार्य

Geniuses  सक्ती। हुनर किसी खास शहर या नगर की मोहताज नहीं होती बस जरूरत होती है उन पारखी नजरों की, जो उसे तलाश कर मंच प्रदान कर दे और यह काम ग्राम टेमर की उत्साही महिला समिति ने किया है जो भागवताचार्य पंडित राजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में मां काली पूजा उत्सव आयोजन के साथ विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर इन प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय कार्य कर रही हैं यह बात भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के संरक्षक व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने पुरुस्कार वितरण समारोह में अतिथि के आसंदी से व्यक्त किया ।

Geniuses  अंचल के प्रख्यात कथावाचक व भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में त्रिदिवसीय मां काली पूजन उत्सव के दरम्यान प्रथम दिवस कलश व थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई तो द्वितीय दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता रखी गई तो वहीं अंतिम दिवस पर रंगारंग नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ !

Geniuses  जिसमें गांव के ही 5 साल से 15 साल प्रतिभागी बच्चों ने अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया जिससे अतिथियों के साथ ग्रामवासियों मोहित होकर झूमने को मजबूर थे तथा प्रदर्शन के साथ व्यक्तिगत इनामों की झड़ी लगा दी तो वहीं आयोजक महिला समिति की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त प्रियंका पटेल, द्वितीय स्थान प्राप्त स्नेहा महंत व तृतीय स्थान प्राप्त संजना पटेल को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया ।

Geniuses  साथ ही भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ की ओर से आरती थाली सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को आचार्य राजेंद्र शर्मा, अधिवक्ता चितरंजय पटेल, दीनदयाल गबेल, रथराम पटेल व देवेंद्र सोनी के कर कमलों से पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र देकर सम्नानित किया गया।

Geniuses  आचार्य राजेंद्र महाराज ने महिला समिति के प्रयास की सराहना करते हुए सभी सदस्य महिलाओं को उपहार स्वरूप सौभाग्य माला भेंट कर सम्मानित किया । आज के समारोह का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सोनी ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन रथराम पटेल ने किया।

आज के काली पूजन व हवन का कार्य आचार्य शिवा महाराज ने संपन्न कराया जिसमें ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही। ग्राम टेमर में प्रथम बार इस अनूठे आयोजन को लेकर लोग महिला समिति की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU