Skti breaking डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, शातिर चोर गिरफ्तार

Skti breaking

Skti breaking  डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, शातिर चोर गिरफ्तार

Skti breaking  सक्ती ! आरोपी के कब्जे से चोरी की डीजल करीबन 30 लीटर कीमती 2878 रुपया, चोरी में इस्तेमाल एक सेक्सन पाइप , एक लाल रंग की महिंद्र कंपनी की जाइलो कार को   बरामद किया गया !

Skti breaking  आरोपी रूप दास पिता अर्जुन दास उम्र 26 साल साकिन अमोरा नवापारा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को दिनांक 16.10.22 को भेजा गया भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

Skti breaking  प्रार्थी राकेश राठौर पिता गोपाल प्रसाद राठौर उम्र 46 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 शक्ति थाना शक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एक्यू 6317 को दिनाँक 15/10/2022 को रात्रि 11 मनप्रीत ढाबा के बगल में श्याम फ्लाई अश ब्रिक्स के पास खड़ा किया था सुबह चौकीदार बताया कि ट्रेलर वाहन का डीजल काला टूटा हुआ है की सूचना पर प्रार्थी जाकर देखा तो डीजल टंकी में डीजल नहीं था कोई अज्ञात चोर डीजल टंकी के लाख को तोड़कर डीजल चोरी कर ले गया है !

Skti breaking  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ति में अपराध क्रमांक 269/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया !

Skti breaking  विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी रूप दास पिता अर्जुन दास उम्र 26 साल साकिन अमोरा नवापारा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा से पूछताछ करने पर डीजल चोरी करना स्वीकार किया वह आरोपी के पेश करने पर 30 लीटर डीजल कीमती 2878 रुपए घटना में प्रयुक्त सेक्शन पाइप एवं महिंद्रा कंपनी का जायलो कार को गवाहों के समक्ष मामले में जप्त किया गया है !

आरोपी आरोपी रूप दास पिता अर्जुन दास उम्र 26 साल निवासी अमोरा नवापारा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 16.10.22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया !

प्रकरण में सम्मिलित 

चोरी का पर्दाफास एवं चोरी गए डीजल को बरामद करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरी बीरबल रजवाड़े, सहायक उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव आरक्षक कमलेश लहरें का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU