Skill Development Authority : मुख्यमंत्री के निर्देश पर कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा बस्तर संभाग के बच्चों को ग्रीन जॉब्स के क्षेत्र में कर रहे प्रशिक्षित

Skill Development Authority :

Skill Development Authority :   विभागीय मंत्री के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा के सोलर पीवी इंस्टालर कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को कराया गया क्षेत्र भ्रमण

 

 

 

Skill Development Authority :  दंतेवाडा  !  मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय मंत्री के मार्गदर्शन में कौशल विकास प्राधिकरण के सीईओ  राजेश सिंह राणा द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए राज्य के बस्तर संभाग में संचालित लाइवलीहुड कॉलेज, कारली दंतेवाडा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 अंतर्गत सोलर पीवी इंस्टालर इलेक्ट्रिकल कोर्स में प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों को फील्ड विजिट कराया गया। जिसमें प्री मैट्रिक कन्या आश्रम छात्रावास, कारली, दंतेवाड़ा का विजिट कराया गया, जहां पर 3.6 किलोवाट का पावर प्लांट छात्रावास के लाइट एवं पंखा हेतु लगाया गया है। प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास दंतेवाड़ा में स्थापित सोलर पावर प्लांट क्षमता 3.6 किलोवाट, आंतरिक विद्युतीकरण हेतु स्थापित किया गया है।

बालूद में सिंचाई परियोजना हेतु इंस्टॉल किए गए पंप हाउस का विजिट कराया गया। जिसकी कैपेसिटी 96 किलोवाट है। कुल प्रस्तावित सिंचित एरिया 82.84 हेक्टर है। लाभान्वित किसानों की संख्या 65 है। डिस्चार्ज पॉइंट 118 है। पंप की संख्या 5, कुल पाईप लाइन 14696 मी है। 20 एचपी के 5 पंप लगे है, जिसमे पंप ऑपरेसनल है, और एक स्पेयर पंप है।

पिछले सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में भारत सरकार से प्राप्त निर्देश अनुसार ग्रीन जॉब्स के तहत बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाना है। हाइड्रोपावर, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन आदि सेक्टर से निकलने वाली नौकरियों को ग्रीन जॉब्स कहा जाता है। ग्रीन जॉब्स उन क्षेत्र के रोजगार से संबंधित है, जो इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनके कामकाज से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़े और पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो।

 

Ambikapur Latest News : आधार कार्ड की समस्याओं से हैं परेशान तो एक दिन का है मौका, मिलेगा पूरा समाधान….आइये जानें

 

 

Skill Development Authority :  उक्त एक्स्पोसर विजिट से अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल जानकारी हुई, अभ्यर्थी अत्यंत उत्साहित थे, फील्ड विजिट से अभ्यर्थियों को जानकारी और लाभ प्राप्त होगा। भविष्य में राज्य सरकार द्वारा इस योजनांतर्गत अनेकों अभ्यर्थीयों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है।