हिंगोरा सिंह
Sitapur MLA : कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली में विधायक ने चालू करवाया नानचाकू का प्रशिक्षण
Sitapur MLA : अंबिकापुर। सीतापुर विधायक क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के बेहतर सुविधा तो उपलब्ध करा ही रहे हैं, उसके साथ ही यहां के छात्र-छात्राओं को सबल बनाने का काम भी कर रहे हैं ! आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के बतौली मण्डल के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तकरीबन 75 छात्राओं को सीतापुर विधायक जी द्वारा नानचाकू का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उनके लिए सीतापुर विधायक ने नानचाकू उपल्ब्ध कराने के साथ ही खुद उनको प्रशिक्षण दे रहे हैं.मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ, शारीरिक रूप से सबल बनाना भी है.
Related News
Sitapur MLA : जब हमारे क्षेत्र की बच्चियों को इन कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा तो उनके अंदर आत्मविश्वास जागृत होगा और वह बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना जरूरत पड़ने पर खुद ही कर सकेंगे .